ग्वालियर में 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है 'उद्भव उत्सव' डांस फेस्टिव
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चार दिवसीय इंटरनैशनल डांस फेस्टिवल 'उद्भव उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आधा दर्जन से ज्यादा देशों और देश के विभिन्न प्रांतों के सांस्कृतिक दल हिस्सा लेने वाले हैं
इंटरनैशनल डांस फेस्टिवल से चयनित भारतीय कलाकारों को उद्भव विभिन्न इंटरनैशनल मंचों पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता है। विगत सालों में देश के 2000 से ज्यादा कलाकार 40 विदेश यात्राओं के माध्यम से चीन, ग्रीस, तुर्की, बुल्गारिया, साइबेरिया, रोमानिया, इजिप्ट, पौलैंड, चेक गणराज्य, आस्ट्रिया, इटली, किर्गिस्तान आदि देशों में भारतीय संस्कृति का परचम लहरा चुके हैं। इस साल की प्रतियोगिता से चुने गए कलाकार अगले साल विभिन्न देशों में प्रस्तुति देंगे।